बिलासपुर। जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र में रतनपुर से कोटा मुख्य मार्ग पर सिलदहा गांव के पास टूटा हुआ पुल तकरीबन एक साल गुजर जाने के बाद भी आज तक नहीं बन सका है । जो कि इस मार्ग पर लोगों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि इस मार्ग पर क्षेत्रीय विधायक सहित जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासन के अधिकारीयों का भी आना जाना होता है लेकिन आज तक यहां की समस्या ज्यों का त्यों हैं। वहीं कुछ दिनों बाद मानसून भी आने को है। जिससे ग्रामीणों की समस्या और भी बढ़ जाएगा । अब देखना यह होगा कि यह टूटी हुई पुल बरसात के पहले बनती है के नहीं। अगर समय रहते बन गया तो उक्त मार्ग पर लोगों को आने जाने में बहुत सुविधा मिल जाएगा। आपको बता दें कि वहां के सैकड़ों ग्रामीणों सहित सरपंचों ने अपनी क्षेत्रीय विधायक सहित संबंधित अधिकारियों को सिलदहा के पास टूटा हुआ पुल के बारे में अवगत करा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी आज तक इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया है।