बिलासपुर। शारदीय क्वांर नवरात्रि महोत्सव को पूरा शहर भक्ति भाव एवं धुमधाम से मनाया जा रहा है। जहां शहर के अनेकों जगह पर आकर्षक पंडाल बने हुए हैं और वहीं सभी लोगों के मनोरंजन के लिए झूला एक झांकियां भी बनाई गई है।
इसी प्रकार से शहर के मुंगेली नाका दुर्गोत्सव समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंगेली नाका मैदान परिसर में दुर्गा मां की मूर्ति स्थापित कर नवरात्रि धुमधाम से मनाया जा रहा है जहां पर झुला और झांकियां भी बनी हुई हुई। जिसको आज बिना सूचना के निगम अतिक्रमण के कर्मचारियों द्वारा द्वारा मुंगेली नाका दुर्गोत्सव समिति को टारगेट करते हुए यहां ग्राउंड में लगे झुला और पोस्टर को उखाड़ कर ले गया है।
जिससे नाराज दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा आज निगम अतिक्रमण के प्रभारी प्रमील शर्मा और हरिश जैन, संतोष वर्मा एवं शिव जायसवाल आदि के खिलाफ नगर निगम आयुक्त के पास शिकायत करने पहुंचे।