बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव के अवसर पर यहां स्थानीय पुलिस परेड मैदान में कल 5 नवम्बर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमें समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव होंगे। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण एवं निगम आयुक्त अमित कुमार ने आज कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य मंच, स्टॉल, पार्किंग सहित अन्य तैयारियों का अवलोकन किया।
राज्य सरकार की पिछले लगभग 10 माह की फ्लैगशीप योजनाओं को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शनी में सजाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । यहां पर 40 से ज्यादा विभाग स्टॉल सजा रहे हैं। समारोह में स्थानीय के अलावा राष्ट्रीय स्तर की कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। प्रख्यात भजन गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर भी सुरमयी प्रस्तुति देंगी।
आपको बता दें कि समारोह में विशेष अतिथि के रूप में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, बेलतरा सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और बिलासपुर महापौर रामशरण यादव तथा बिलासपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान शामिल होंगे। समारोह स्थल पर शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक आधा दर्जन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति होगी। इस श्रृंखला में शाम 5 से 6 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति होगी। वहीं शाम 6 से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय म्यूजिक बैण्ड एवं लोक कलाकारों की प्रस्तुति, रात में 7 से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय नर्तकों द्वारा ओडिसी एवं कत्थक नृत्य की प्रस्तुति, रात्रि 8 से 8.30 बजे तक अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप की डाूस प्रस्तुति, रात्रि साढ़े 8 से साढ़े 10 बजे तक सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति तथा रात्रि साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक लोक संगीत कार्यक्रम सुप्रसिद्ध लोक गायिका गरिमा दिवाकर एवं स्वर्णा दिवाकर की अंजोर छत्तीसगढ़ टीम द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी।