June 19, 2025


बिलासपुर । शहर में प्रसिद्धि प्राप्त वंदना मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कल 11 मई  रविवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान शिविर में सभी प्रमुख जाँच 300 रूपये सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और जिसकी वास्तविक जाँच शुल्क 8000 रूपये है।

उक्त जानकारी देते हुए एमबीबीएस, एमडी (मेडिसिन) सीनियर कंसलेटिंग फिजिशियन डॉ. चंद्रशेखर उइके ने बताया कि कल रविवार को शहर के मंगला चौंक स्थित वंदना हास्पीटल में आयोजित शिविर में प्रमुख रूप से एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच (न्यूरोसर्जन) डॉ. नीरज प्रसाद, एमबीबीएस,  एमडी (मेडिसिन), (एमबीबीएस, डीएनबी) प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सृष्टि चतुर्वेदी गुप्ता उपस्थित रहेंगे और इस शिविर में अग्रिम पंजीयन कराने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें. मोबाइल नंबर -9713139750, 07089501234, 0775416003 पर पंजीयन करा सकते है तथा मरीज अपने साथ पुराने इलाज की पर्ची एवं पुराने रिपोर्ट साथ लेकर आवें. ज्ञात हो की मंगला चौक स्थित वंदना हॉस्पिटल में समय-समय पर एस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होते रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *