December 21, 2024


बिलासपुर । जरहाभाठा स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास  द्वारा अमर शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति दिवस 2024,25  वर्ष मनाया गया । इस अवसर पर यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केदार कश्यप संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन और कार्यक्रम के अध्यक्ष  तुलेश्वर मरकाम  विधायक तानाखार-पाली एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनक राम ध्रुव विधायक,बिंद्रा नवागढ़ जिला गरियाबंद तथा डॉ. चंद्रशेखर उईके एमडी (मेडिसिन) संचालक , न्यू वंदना हॉस्पिटल बिलासपुर इसके अलावा बृजेंद्र शुक्ला  संचालक, गुरुकुल आईसीएस बिलासपुर,  वेद सी मरकाम सहायक संचालक, राज्य ऑडिट विभाग बिलासपुर,  सुभाष परते  प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, रायपुर, सी एल जायसवाल, सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग बिलासपुर इस प्रकार से राजीव ध्रुव  प्रांतीय महासचिव सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग रायपुर, देव सिंह पोर्ते, जिला अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर, किशोर राय, पूर्व महापौर, बिलासपुर, विजय यादव, पार्षद व जनजातीय समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्ति, छात्रावास के छात्र-छात्राएं सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे ।
    उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री केदार कश्यप  ने कहा कि आदिवासी समाज सदैव जल,जंगल, जमीन की रक्षा करने वाले होते हैं । छात्रों द्वारा विभिन मांगे पर जल्दी ही सभी मांगे पूरी किया जाएगा कि आश्वासन दिया गया ।
   रैली में अमर शहीद वीर नारायण जी की साहस, बलिदान, शौर्य पर झांकी प्रदर्शन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी कला व संस्कृति पर आधारित विविध नृत्यों की प्रस्तुति की गई, जो सभी दर्शकों का मनमोह लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *