

बिलासपुर। वेस्ट जोन म्यूजिक क्लास ग्रैंड फिनाले शहर के 36 मॉल में 23 दिसंबर सोमवार को संपन्न हुआ । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल रहे ।

उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें जूनियर सिंगर में तनिष्क वर्मा तथा दूसरा स्थान सियान मंडल को तथा डांस ग्रुप प्रथम स्थान प्रियांशी साहू तथा द्वितीय स्थान सोम निषाद को हुआ सीनरी सिंगिंग में प्रखर पांडे को प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान आर्य सिंह को प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए सभी बच्चों को उसे उत्साहवर्धन किया ।