

उच्च स्तरीय ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी लैब की होगी स्थापना
एनटीपीसी एवं अस्पताल प्रबंधन के बीच हुआ अनुबंध
बिलासपुर । कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत नवनिर्मित कुमार साहब स्व. दिलीप सिंह जुदेव शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बिलासपुर में ब्लड बैंक एवं लैब को अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय बनाने के लिये लगभग रूपये 5.58 करोड़ का उपकरण क्रय कर उनके द्वारा प्रदाय किये जाने हेतु मेमोरेण्डम ऑफ एसोसिएशन (एम.ओ.ए.) में डॉ. भवनीश सामान सी.एम.ओ एन.टी.पी.सी. एवं डॉ. बी.पी. सिंह चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा विजय कृष्ण पाण्डेय, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एन.टी.पी.सी., सीपत एवं बिलासपुर संजय कुमार अग्रवाल, कलेक्टर बिलासपुर के समक्ष अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये।
एन.टी.पी.सी. के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजय कृष्ण पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण, वार्ड, लैब एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की प्रशंसा की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि यह छत्तीसगढ़ का प्रथम विश्वस्तरीय सुविधापूर्ण चिकित्सालय है एवं यह हॉस्पिटल इस प्रदेश की जनता के लिये बहुत लाभदायी होगा। भविष्य में भी वे सी.एस.आर. के तहत या अन्य किसी भी तरह से इस सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय के लाभ व सुविधा के लिये सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल मरीजों को समुचित विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने शीघ्र ही सभी कार्य पूर्ण संपादित किये जाने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर एन.टी.पी.सी. के जय प्रकाश सत्यम, असिस्टेंट जी.एम. (एच.आर.), मोहन लाल, सी.एस.आर. हेड, ज्योत्सना कुशवाहा, हेड लीगल सेल, श्वेता, डी.जी.एम. एवं छत्रपाल पटेल, चीफ फार्मासिस्ट, एन.टी.पी.सी. एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बिलासपुर के ध्रुव पाण्डेय, भूपेन्द्र कौशिक, श्रीमती आराधना दास, श्रीमती विनिता पटले एवं प्रभात शुक्ला सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।