
बिलासपुर । मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन व उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टर कार्यालय में आज 13 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर विधानसभा क्षेत्र कोटा के बीएलओ श्री श्रवण कुमार यादव, श्रीमती अमरिका बाई, श्रीमती शैल जगत, तखतपुर की श्रीमती रेणु खांडे, मस्तुरी की श्रीमती खेमतला, श्रीमती शारदा ओरकेरा, श्री दिनेश कुमार भारती, श्रीमती उर्वशी जगत, श्रीमती संतोषी मरकाम, श्रीमती सुकृता पावले, बिल्हा की नीली डहरिया, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ श्री प्रशांत शर्मा, श्री अवधेश विमल को सम्मानित किया। इन सभी बीएलओ ने मतदाता पुनरीक्षण के अंतर्गत गणना पत्रक वितरण, पत्रक भरवाने, प्राप्त फॉर्म की पूर्ण संग्रहण और उनके ऑनलाईन एंट्री जैसे महत्वपूर्ण चरणों को दक्षता और समयबद्धता के साथ शत प्रतिशत पूरा किया।
