बिलासपुर। जिले के तखतपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत काठाकोनी जूनापारा मोहल्ले में स्थित मां महामाया देवी मंदिर प्रांगण में 9 मई गुरुवार से नव दिवसीय सरस संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए मां महामाया मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की इस कार्यक्रम को सभी काठाकोनी वासियों के सहयोग से बहुत ही भक्ति भाव एवं भव्य रूप से किया जाएगा जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है और साथ ही यहां पर पूरे नव दिनों तक माता सेवा जसगीत भजन गायन वादन भी किया जाएगा। जिसमें 9 मई को ज्योति कलश यात्रा एवं देव पूजन खट्हयायी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी और दूसरे दिन देवी दर्शन एवं मत्यंग धोयाख्यान तीसरे दिन सत्यव्रत कथा, तीर्थ दर्शन इसी प्रकार से चौथे दिन देवी का प्राकट्य एवं महिषासुर संहार और पांचवें दिन सुमधा ऋषि की कथा सुनाई जाएगी छठवें दिन राजा हरिश्चन्द्र उपाख्यान तथा सातवें दिन पंच प्रकृति वर्णन एवं आठवें दिन तुलसी उपाख्यान, सत्यवान सावित्री विवाह की कथा होगी और नवां दिन पुराण श्रवण कथा एवं फल विश्राम व चढ़ोत्तरी कार्यक्रम होगा और 18 मई को हवन तर्पण सहस्त्रधारा व कन्या भोज कार्यक्रम होना है । इसमें कथा व्यास लाखासर वाले पंडित नरेश कुमार तिवारी रहेंगे वहीं मुख्य यजमान श्रीमती दुर्गा तिवारी एवं प्रमोद तिवारी होंगे। यहां पर प्रतिदिन कथा प्रसंग कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा।