बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के सिविल थाना परिसर में थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा आज पौधोंरोपण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य ने शहर के सभी नागरिकों को आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को अवश्य वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे कि आस पास सदैव हरा भरा रहना चाहिए और अभी कुछ दिन पहले अधिक गर्मी पड़ने से सभी लोगों को यह भी पता चल गया होगा कि एक छाया दार वृक्ष का क्या महत्व है और उस पेड़ के नीचे में लोगों को गर्मी से क्या राहत मिलती है। इसीलिए आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां पर थाना प्रांगण में थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा पौधोंरोपण किया गया है। इस दौरान पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के सचिव चंचल सलूजा सहित थाना के स्टाफ गण उपस्थित थे।