

बिलासपुर । छत्तीसगढ नि:शक्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के संस्थापक निरंकार तिवारी 37 वर्ष तीन माह शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर संघ के द्वारा अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण सभा कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष सीएम दीक्षित के अध्यक्षता में शानदार दमदार सम्मानित भी किया गया। उक्त समारोह कार्यक्रम के दौरान संघ के प्रांतीय महामंत्री चन्द्रशेखर पाण्डेय , प्रदेशः महामंत्री डॉ रवि पटेल,अति विशिष्ट श्याम मोहन दुबे अरपा अर्पण महाअभियान संस्थापक, दुष्यन्त कश्यप,मनोज कुमार खांडे, राकेश साहू,अमित कोरी,अनिल श्रोते, दुर्गा प्रसाद सूर्यवंशी, अन्नपूर्णा दुबे,हितेश शर्मा, शहनवाज हुसैन डी आर श्रीवास ,शिव भोई,हेम लाल वर्मा,लखन लाल दुबे सहित सभी सहयोगी उपस्थित थे।