

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आज केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन सरकंडा स्थित खेल परिसर में किया गया और साथ ही उनके बिलासपुर से प्रथम केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किया गया।

जिसमें जिले का सर्वांगीण विकास का विश्वास व्यक्त किया गया श्री साहू जी के मंत्री बनने पर कर्मचारी जगत में भारी हर्ष व्याप्त है । इसी प्रकार से छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ के द्वारा भी शाल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन किया गया साथ ही केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री महोदय भारत सरकार का अभिनंदन करने के लिए समय उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया । जिस पर केंद्रिय राज्य मंत्री तोखन साहू ने शीघ्र महिला बाल विकास मंत्री से मिलवाने का ठोस आश्वासन दिए गए। इस अवसर पर उक्त संगठन के देवेन्द्र पटेल अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य एवं छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक , आर.पी. शर्मा जिला संरक्षक चंद्रशेखर पांडेय जिला अध्यक्ष, हेमलता भारद्वाज प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ, कौशल कौशिक, अश्वनी तिवारी, प्रमोद भारद्वाज, डी आर श्रीवास , अश्विनी क्षत्रिय,आलोक सिंह क्षत्रिय कुलदीप टंडन, राम मूरत कौशिक, शिवचरण साहू विनोद शर्मा, सुरेंद्र दुबे, रश्मि ध्रुव, सुषमा वालिया, अर्पणा चौधरी, श्रद्धा कौशिक उर्मिला कौशिक, कुंती बाई श्रीवास, यशोदा चेलकर, रुक्मणी मानिकपुरी, गुलाब गेंदले, अजय मालवीय ,चंद्रकांत, वेदमती साहू, नरेंद्र पाठक,भरत लाल मार्को, उर्मिला कौशिक ,एस डी भारद्वाज , लाल चंद साहू, ममता भार्गव,किरण,रामराखी,छनना लहरें सहित कर्मचारी साथी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।