November 21, 2024

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के घूर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों की आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए‌ और चार जवान घायल हो गए  हैं, जिसे जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है. घायलों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है. इसकी पुष्टि जिला के एसपी जितेंद्र यादव ने की है.मिली जानकारी के मुताबिक, CRPF, कोबरा, CAF, DRG और STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. बीती रात ऑपरेशन से लौटते वक्त बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हुए हैं. वहीं पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *