बिलासपुर । चिकित्सा के क्षेत्र में वंदना हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हर बार महापुरुषों के जयंतियों के अवसर पर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का समय समय पर आयोजन करता रहा है। इसी कड़ी में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर शहर के वंदना हॉस्पिटल सी.एल.सी. प्लाजा के पीछे, महावीर पैलेस, मंगला चौक, बिलासपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग तीन लोगों ने अपना स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया और शिविर में चौदह प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण जो कि सात हजार रुपये में होता है वह इस पूरे परीक्षण को केवल मात्र तीन सौ रुपये में रजिस्ट्रेशन पर किया गया ।
शिविर के संबंध में वंदना हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रशेखर उईके (एमबीबीएस, एमडी, मेडिसिन) ने जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि आज का दिन दो दो महापुरुषों का जयंती है ऐसे में हमारे पूरी टीम ने सेवा भावना से स्वास्थ्य शिविर में बढ़ चढ़कर सहयोग किया । जिसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने यहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अपना लाभ उठाया। इस दौरान वंदना हास्पिटल के डाक्टरों समेत अन्य डाक्टर सहित नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।