December 18, 2024

बिलासपुर ।  बोदरी तहसील क्षेत्र में अपनी जमीन की सीमांकन को लेकर पिछले कुछ महीनों से एक किसान परिवार को मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित किसान परिवारों ने इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर से लिखित शिकायत कर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

इस संदर्भ में बिलासपुर प्रेस क्लब में आकर पीड़ित किसानों ने अपनी समस्या बताई।  आपको बता दें कि बिलासपुर समीप ग्राम पंचायत हरदीकला ( टोना ) निवासी देवी प्रसाद कौशिक और कृष्णा केवट पति साखन केवट ने बताया कि भूमि खसरा नंबर 1561/1 का पहले रकबा 3.88 एकड़ था, जो कि लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा अधिग्रहित किया गया था। इसके बाद उक्त भूमि का शेष रकबा 2.76 एकड़ वर्तमान में मनमोहन कौशिक के नाम पर दर्ज है। वहीं, खसरा नंबर 1561/3 में रकबा 0.44 एकड़ था, जिसमें से 0.28 एकड़ भूमि भी लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी है। किंतु बचत भूमि 0.16 एकड़ खेदूराम के नाम पर दर्ज है।
मौजूदा समय में, समीपस्थ कृषि भूमि के स्वामी अमितेष आगरे ने खसरा नंबर 1560/1 और 1560/2 में सीमांकन कराने का प्रयास किया है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते सीमांकन प्रक्रिया में देरी हो रही है। हाल ही में 11 दिसंबर 2023 को सीमांकन रिपोर्ट तैयार की गई, लेकिन किसानों को बिना सूचना के ही पंचनामा तैयार कर दिया गया, जिससे किसानों में नाराजगी है और बाद में किसानों ने 23 जनवरी 2024 को तहसीलदार के समक्ष आपत्ति दर्ज‌ भी किया ।
इस मामले में किसानों का आरोप है कि खसरा नंबर 1561/1, 1561/3 और अन्य अधिग्रहित भूमि में अमितेष आगरे द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, जो कि न्यायिक दृष्टिकोण से गलत है। साथ ही लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा अधिग्रहित भूमि पर भी अवैध कब्जे की कोशिशें हो रही हैं, जिसे तत्काल रोका जाना जरूरी है। पीड़ित किसानों ने यह भी बताया कि उन्हें सीमांकन से संबंधित जानकारी नहीं मिल पा रही है। तहसीलदार से सीमांकन का आवेदन प्रस्तुत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके साथ ही, एस.डी.एम. बिल्हा के कार्यालय में भी मुआवजे की जानकारी के लिए जब किसानों ने आवेदन किया, तो उन्हें एक ही सड़क का अलग-अलग नक्शा दिया गया, जिससे और भी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
किसानों का कहना है कि वे पिछले एक साल से मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में तत्काल  प्रभाव से कोई उचित कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
किसानो ने मांग की है कि उक्त भूमि के सीमांकन के लिए एक नई टीम का गठन कर सीमांकन कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *