बिलासपुर। अनुविभाग कोटा अंतर्गत अवैध रेत उत्तखनन एवं परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर प्रशिक्षु IAS तन्मय खन्ना (सहायक कलेक्टर) एवं नायब तहसीलदार कोटा राकेश सिंह ठाकुर के द्वारा कल 5 दिसंबर के रात्रि में 11 बजे से सुबह 3 बजे के बीच ग्राम करहीकछार एवं रतखंडी अंतर्गत आने वाले रेतघाट में पहुँचकर कार्यवाही की गई | उक्त कार्यवाही के दौरान उन्होंने मौके पर 11 हाईवा एवं 04 ट्रेक्टर पाया, जिन्हें उनके द्वारा ज़ब्त किया गया । जब्ती के दौरान मौके पर उपस्थित व्यक्तियों एवं गाड़ी के ड्राईवरों से पुछताछ के दौरान पता चला है अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन का कार्य कम से कम एक माह से चल रहा है।
इनमें से चार हाईवा एवं चार ट्रेक्टर को रात में ही पुलिस के सहयोग से तहसील कार्यालय में पहुचाया गया और शेष अन्य सात हाईवा के ड्राईवर अँधेरे का फायदा लेकर भाग जाने के कारण रात में घेराबंदी करवाकर सुबह खनिज विभाग को बुलाकर शेष सात हाईवा को चलवाकर बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी प्रभारी के सानिध्य में सुपुर्द किया गया ।
इस कार्य में और भी बहुत से हाईवा एवं पोकलेन मशीन के संलिप्तता है जिस पर आगे भी कार्यवाही किया जावेगा और ऐसे अवैध काम करने वालों को बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा|