July 12, 2025

श्रद्धा,संकल्प और भक्ति की मिसाल बना 17 वर्षीय युवक, कठिन रास्तों को किया पार


बिलासपुर। शहर के उसलापुर रोड  शुभम विहार निवासी नंदू यादव के पुत्र 17 वर्षीय पीयूष यादव ने अपनी आस्था, संकल्प और भक्ति से एक अनोखा उदाहरण पेश किया है। पीयूष ने मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम स्थित बालाजी हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए 521 किलोमीटर की पदयात्रा अकेले तय कर वहां पहुंचने में 17 दिन का समय लिया। यह यात्रा ना सिर्फ धार्मिक थी, बल्कि एक आत्मबल और धैर्य की परीक्षा भी थी, जिसे इस युवा श्रद्धालु ने सफलता पूर्वक पूरा किया।
यात्रा के दौरान पीयूष यादव को घने जंगलों, ऊंची पहाड़ियों और कठिन रास्तों से गुजरना पड़ा, लेकिन उसकी आस्था ने हर कठिनाई को छोटा कर दिया। बागेश्वर धाम पहुंचकर पीयूष ने अपने परिजनों और साथियों के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।


पीयूष की इस निःस्वार्थ और समर्पणपूर्ण यात्रा की पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी सराहना की और उसे उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। पीयूष की यह यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से प्रेरणादायक है, बल्कि युवाओं के लिए भी एक संदेश है कि सच्ची निष्ठा और संकल्प से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।


बिलासपुरवासियों में इस उपलब्धि को लेकर गर्व और उत्साह का माहौल है। पीयूष यादव अब क्षेत्र के युवाओं के लिए भक्ति, साहस और अनुशासन का प्रतीक बन चुका है। शहर वापस लौटने पर पीयूष का उसके दोस्तों और परिजन ने भव्य स्वागत किया । इस दौरान चाचा विजय यादव (बबलू),आयुष तिवारी, राहुल सारथी, सूरज यादव, अजित यादव, रिंकू यादव पीयूष सोनवानी, कमलेश कौशिक, राजू यादव, विक्की सारथी, अभिषेक यादव, दीपक नेताम, महेंद्र ध्रुव, वैभव आदि सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।


पीयूष यादव के वापस लौटने पर उसके दादा भरत लाल यादव और दादी शांति बाई यादव एवं माता पिता, चाचा चाची सहित परिजनों ने उतारी आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *