

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6424 द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी वार्षिक कैलेंडर एवं गीता दैननंदिनी डायरी का प्रकाशन कराया गया है। इस अवसर पर टेबल कैलेंडर एवं डायरी का विमोचन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं वाल कैलेंडर और गीता दैननंदिनी डायरी का विमोचन अमर अग्रवाल शहर विधायक द्वारा विमोचन किया गया।
उक्त अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया, जिनमें देवेंद्र पटेल प्रांतीय संरक्षक, चन्द्रशेखर पाण्डेय जिला अध्यक्ष, आर पी शर्मा जिला संरक्षक, पी आर कौशिक जिला संरक्षक, शिव शंकर श्रीवास जिला उपाध्यक्ष, कौशल कौशिक कार्यालय सचिव, धनंजय चतुर्वेदी अध्यक्ष तहसील शाखा कोटा, दिग्विजय सिंह क्षत्री जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक कृषि विस्तार अधिकारी संघ, गोपी श्रीवास जिला अध्यक्ष हेडपंप टेक्नीशियन संघ, चंद्रकांत उपाध्याय प्राचार्य,सूरज राव पांचखंडे जिला पदाधिकारी, शिवचरण साहू जिला सह सचिव, कुलदीप जांगड़े जिला संयुक्त सचिव,सुष्मिता शर्मा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सरोज आर्मो, मंजू लता वाडेकर, अन्नपूर्णा कौशिक, रश्मि ध्रुव पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ, डी आर श्रीवास, ईश्वर कुमार भारती, देवेन्द्र केसरवानी पूर्व पदाधिकारी, प्रमोद कुमार भारद्वाज अध्यक्ष विकास खंड तखतपुर, विजय सूर्यवंशी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक कृषि विस्तार अधिकारी संघ विकास खंड बिल्हा, कमलाकांत शुक्ला, दीपेंद्र पांडे, नरेंद्र पाठक जिला पदाधिकारी, अश्वनी क्षत्रिय सचिव तहसील शाखा तखतपुर,चन्द्रकांत कश्यप जिला उपसचिव, अश्वनी तिवारी नगर अध्यक्ष बिलासपुर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
जिसमें सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा और अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर ने कैलेंडर की उपयोगिता एवं छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के द्वारा कर्मचारी हित के साथ साथ समाज सेवा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, महिला सम्मान समारोह, मई दिवस और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन में रचनात्मक योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्तरोत्तर विकास की शुभकामनाएं संप्रेषित की। कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का संचालन सष्मिता शर्मा द्वारा की गई कैलेंडर के महता का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश की जानकारी हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए आवश्यक है देवेन्द्र पटेल ने कैलेंडर विमोचन के लिए विधायक का संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त जानकारी चन्द्रशेखर पाण्डेय जिला अध्यक्ष ने दी।

