बिलासपुर/बता दे नगर निगम में सभी वार्डो के आरक्षण की सूची पहले ही आ चुकी है वार्डो में सभी राजनेता अपने अपने पार्टी से दावेदारी पेश कर रहे ।
ऐसे ही वार्ड क.15विकास नगर से नरेंद्र यादव ने अपने पार्टी से उम्मीदवारी की बात कही और होने वाले चुनाव को लेकर उनमें और उनके साथियों में बहुत उत्साह नजर आ रहा है।