बिलासपुर/बता दे शहर में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने बाद सभी प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमाने में लग गए वहीं बिलासपुर के वार्ड no 16विष्णु नगर से भाजपा प्रत्याशी कु. मीनाक्षी यादव के लिए शहर विधायक खुद सड़क पे बीजेपी के प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करने पहुंच गए जहां उनको वार्ड वाशियो का बहुत स्नेह, और प्यार मिला और लोगों बीजेपी पर ही अपनी मत देने की बात करते नजर आए कुड़ूदंड जो कि शुरू से ही बीजेपी का वार्ड माना गया है वहां मीनाक्षी यादव को सभी का प्यार आशीर्वाद प्राप्त हो रहा


