October 17, 2025
कलेक्टर संजय अग्रवाल


योग के साथ भविष्य निर्माण ‘‘मोर गांव मोर पानी’’ महा अभियान


बिलासपुर (20 जून 2025)। जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 21 जून योग दिवस के साथ ही ‘‘मोर गांव मोर पानी’’ के तहत जिले के सभी लोगों को श्रमदान से सोकपीट (सोकता गढ्ढा) अपने-अपने घरों, बाड़ी में बनाने हेतु आह्वान किया है। जिले के सभी आवास हितग्राही एवं लखपति दीदियों द्वारा अपने-अपने घरों में सोकपीट का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर ने महाअभियान में स्कूल, महिला एवं बाल विकास विभाग, सर्व शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सभी विभाग प्रमुखों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगो को जागरूक कर उक्त महाअभियान से जुड़ने कहा है। ताकि भविष्य के पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके और आने वाला कल सुखद हो, निरोगी हो। आपको बता दें कि इस अभियान में बिलासपुर जिले के सभी विकासखण्डों बिल्हा, कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर में सुबह से दोपहर तक आम जनता अपने-अपने घरों में श्रमदान कर वर्षा के जल और अपने भू-जल स्तर को सुधारने हेतु सोकपीट निर्माण का कार्य करेंगे। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा योग दिवस के साथ बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेलर में श्रमदान एवं वृक्षारोपण कर इस महा अभियान का शुभारंभ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *