August 22, 2025


बिलासपुर। जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त और जवाबदेह बनाने की दिशा में विधायक दिलीप लहरिया ने एक नई पहल की है और उन्होंने क्षेत्र के सभी शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अपने विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति भी की है। इसी क्रम में शासकीय हाई स्कूल महमंद के लिए कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहनवाज खान को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।


आपको बता दें कि मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया ने कुल 51 विद्यालयों में प्रतिनिधियों की नियुक्ति करते हुए साफ किया कि यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और छात्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान निकालने के उद्देश्य से की गई है।

प्रतिनिधि अब स्कूलों में होने वाली बैठकें, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विकास कार्यों में विधायक की ओर से सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा, “जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से संवाद मजबूत होगा और स्कूल शिक्षा सिर्फ पढ़ाई नहीं, समग्र विकास का केंद्र बनेगी।”

इस पहल को शिक्षकों और अभिभावकों ने भी सराहा है। स्थानीय शिक्षकों ने इसे विधायक का “शिक्षा के प्रति सकारात्मक दायित्वबोध” बताया है। लोगों को विश्वास है कि इससे न केवल पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी, बल्कि सामाजिक सहभागिता को भी मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *