

बिलासपुर। रामनारायण शुक्ल द्वारा स्थापित द्वारिका प्रसाद शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर विकास खंड के भकुर्रा नवापारा में आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मां सरस्वती माता की विधिवत पूजा आराधना के बाद नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया । जिसमें प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को देख बच्चों के मन मे विद्यालय आगमन की ललक दौड़ पड़ा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रशासन समिति की अध्यक्षा श्रीमती अरुणा शुक्ला थे इन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शालीनता, विनम्रता से रहते हुए सभी के साथ सदा चरण करने एवं शिक्षकों का सम्मान करने की बाते कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य रामजी राजपूत द्वारा किया गया, बच्चों को संबोधित करते हुए लगन मेहनत तथा उच्च चरित्र निर्माण की प्रेरणा प्रदान किया । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में समर अवस्थी,जीतेन्द्र पटेल, सती ठाकुर, अश्वनी यादव, प्रमोद वस्त्रकार, भीषम जायसवाल आदि शिक्षक,शिक्षिकाओ की अहम भूमिका रही|