

बिलासपुर (12 अगस्त 2025)। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव हेलीकॉप्टर से बिलासपुर पहुंचे। पंडित सुंदरलाल शर्मा परिसर हेलीपैड में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। श्री साय बिलासपुर गुरु घासीदास विवि कोनी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह और बहतराई में आयोजित स्वच्छता संगम कार्यक्रम में शामिल होंगे। हेलीपैड पर विधायक धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह,अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, पाठयपुस्तक निगम अध्यक्ष राजा पांडेय,क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, महापौर पूजा विधानी, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, संभागायुक्त सुनील जैन, आईजी संजीव शुक्ला, बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।