



रायपुर। रायगढ़ जिले में गत दिनों छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ लैलूंगा इकाई का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रायगढ़ जिले के छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ परिवार बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विष्व दीपक राई ने किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार ने कहा कि प्रजातंत्र में नेताओं को आगे लाने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है अतः हम सभी जनप्रतिनिधियों को भी पत्रकारों का सहयोग करना चाहिए इसी संदर्भ में उन्होंने लैलूंगा में पत्रकार भवन हेतु 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
जिसमें छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई की अध्यक्षता में पुनर्निर्वाचित लैलूंगा इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजदास महंत को पद की शपथ दिलाई गई। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक हृदय राम राठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर लैलूंगा जनपद उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल और छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के रायगढ़ जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, नवनियुक्त पदाधिकारी के साथ क्षेत्र के पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। द्वितीय सत्र में रात्रि 9 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।