October 1, 2025


गिरदावरी सर्वे के भौतिक सत्यापन के लिए टीम गठित

जिले में शुरू हुई धान खरीदी की प्रशासनिक तैयारी


बिलासपुर । राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी की प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में मंथन सभाकक्ष में आज दो पालियों में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं गिरदावरी से जुड़े राज्य शासन के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी देकर इनका शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत किसान ही इस साल धान बेचने के लिए पात्रता रखेंगे। लिहाजा उन्होंने सभी किसानों को अपनी सहकारी सोसायटी अथवा च्वाईस सेन्टर के जरिए पंजीककरण करा लेने की अपील की है। उन्होंने समिति के प्रबंधक, पटवारी, आरएईओ एवं अन्य मैदानी स्तर के अधिकारियों को इस कार्य में किसानों को सभी आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिए हैं।
      कलेक्टर ने फील्ड स्तर से पहुंचे अधिकारियों की मौजूदगी में बचे किसानों के पंजीयन नहीं होने के कारणों की समीक्षा की और उनके निदान बताए। मालूम हो कि विभिन्न तकनीकी कारणों से फिलहाल लगभग 12 हजार किसानों का पंजीयन होना बचा है। करीब 1 लाख 13 हजार किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। उन्होंने एक-एक किसान से सम्पर्क कर उनका जल्द से जल्द पंजीयन करा लेने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि फसल गिरदावरी का कार्य जोरों से चल रहा है। अब तक 98 प्रतिशत खसरों का डिजिटल सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष खसरों का डिजिटल सर्वे 30 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। सर्वे किये जा चुके खसरों के रैण्डम आधार पर भौतिक सत्यापन हेतु जिले के 839 अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई जिनका काम मौके पर जाकर आबंटित खसरों की जांच भौतिक सत्यापन एप्प के माध्यम से की जायेगी। उन्हें बैठक सह प्रशिक्षण में प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर ने 15 अक्टूबर तक सत्यापन कार्य को पूर्ण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर एसएस दुबे,एसडीएम आकांक्षा त्रिपाटी, प्रवेश पैकरा, खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर, उप संचालक कृषि पीडी हथेश्वर, उप पंजीयक सीएस जायसवाल, सहित तहसीलदार, एएफओ, खाद्य निरीक्षक,आरएईओ, पंचायत सचिव, आरआई, पटवारी, तकनीकी सहायक, सहायक प्रोगामर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *