

बिलासपुर। शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व पर शहर के विभिन्न जगहों पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना कर नवरात्रि पर्व बड़े भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर चांटीडीह में श्री कृष्ण गौशाला के पास जगराता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के लोकप्रिय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास रहें । इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि नवरात्रि पर्व मां भगवती के शक्ति और आराधना – आस्था का पर्व है, जो व्यक्ति सच्चे मन से् मनोकामना रखते हैं, वह अवश्य पूर्ण होती हैं। जगराता कार्यक्रम में गुलनाज खान बाबा, दीपक नादम सहित आयोजन समिति के लक्ष्मण रजक, विक्की रजक, अनुराग शर्मा आदि लोगों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोक श्रीवास सहित एवं अतिथियों का पुष्पहार व माता की से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।