

बिलासपुर । विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शहर के वंदना मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल (सी.एल.सी. प्लाज़ा के पीछे, महावीर पैलेस, मंगलाचौक, बिलासपुर) में शुक्रवार 14 नवम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. चंद्रशेखर उइके ने परामर्श दिया तथा मरीजों की कई महत्वपूर्ण जाँचें निःशुल्क की गईं। इन जाँचों में खाली पेट शुगर, भोजन के बाद शुगर, HbA1c, थाइरॉयड, लिवर फंक्शन, PFT टेस्ट, कैल्शियम, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल, Vit-D3 तथा GERD जाँच शामिल थीं।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, जनता में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और नियमित जाँच की महत्ता समझाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया। जाँच उपरांत मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह भी प्रदान की गई।
अस्पताल ने शिविर को सफल बनाने हेतु आए सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
