November 19, 2025

बिलासपुर। सकरी में 52 डिसमिल जमीन का सौदा कर जमीन की सम्पूर्ण राशि प्राप्त कर,रजिस्ट्री करने से इंकार करने वाले टैगौर इंस्टिट्यूट के संचालक सुकांत विश्वकर्मा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए पीड़ित मनोज सिंह ठाकुर ने बुधवार 19 नवंबर को बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह से मिलकर लिखित शिकायत की है ।

आपको बता दें कि पीड़ित मनोज ठाकुर ने 24 जनवरी 2025 को सुकांत विश्वकर्मा से खसरा नम्बर 290/40 और 290/41 रकबा 52 डिसमिल का इकरारनामा निष्पदित कर 55 लाख रुपये मे पक्का सौदा किया भूमिस्वामी सुकांत विश्वकर्मा ने पैसे की जरुरत बताकर खरीदार मनोज ठाकुर और उसके पार्टनर से जमीन की लगभग सम्पूर्ण राशि 53 लाख 40 हजार रूपये पक्के मे ले लिया और 52 डिसमिल भूमि मे से सर्फ 28 डिसमिल जमीन को ही मुझे रजिस्ट्री और पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी से दिए है अब बची शेष 24 डिसमिल भूमि को सुकांत विश्वकर्मा रजिस्ट्री करने से इंकार कर रहा है दरअसल सुकांत विश्वकर्मा ने अनुबंध मे ये लिखवा दिया की तीन माह के भीतर जमीन की बिक्री कर ली जाएगी ।

बताया जाता है कि 24 जनवरी मे हुए अनुबंध के बाद उनके द्वारा कुछ जमीनों की रजिस्ट्री की गई बाकी जमीनों के लिए बाद में रजिस्ट्री देने की बात कहते रहे और तभी मनोज सिंह ठाकुर को सूचना मिली कि भूमिस्वामी सुकांत विश्वकर्मा बीमार पड़ गया और ज्यादा तबियत ख़राब होने के कारण अस्पताल मे भर्ती था। इस कारण खरीदार मनोज सिंह को उसने विश्वास दिलाया की तबियत ठिक होने पर वह जल्द शेष जमीन की रजिस्ट्री कर देगा और 3 माह के एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी भूमिस्वामी ने मई महीने मे एक रजिस्ट्री की और उसके बाद शेष बची 24 डिसमिल भूमि को नहीं बेचने षड़यंत्र रचने लगा ।


भूमि का सम्पूर्ण राशि प्राप्त कर दूसरे से किया अनुबंध : टैगौर इंस्टिट्यूट के संचालक सुकांत विश्वकर्मा ने ज्यादा पैसे कमाने की लालच में,अनुबंध भूमि का एग्रीमेंट कैंसिल कराए बगैर दूसरे से अनुबंध कर दिया. वहीं अब उसे भूमि को बेचने की तैयारी कर रहा है. मामले में पीड़ित मनोज ठाकुर ने अपने वकील के माध्यम से भूमि स्वामी सुकांत विश्वकर्मा का नोटिस भिजवाया है.

1963 लिमिटेशन एक्ट के अनुसार कोई भी अनुबंध 3 साल के लिए वैध : 1963 लिमिटेशन एक्ट में साफ तौर पर इस बात का उल्लेख है कि कोई भी अनुबंध 3 साल के लिए वैध होता है. और उसको समाप्त करने की विधिक प्रक्रिया होती है, लेकिन भूमि स्वामी सुकांत विश्वकर्मा ने जनवरी 2025 में किए गए अनुबंध को समाप्त करने किसी भी प्रकार की विधिको समाप्त करने किसी भी प्रकार की विधिक प्रक्रिया नहीं प्रक्रिया नहीं अपनाई, और अनुबंध भूमि को दूसरे को विक्रय करने अनुबंध कर दिया.

एसएसपी से हुई शिकायत, जाँच के निर्देश : मामले मे पीड़ित मनोज ठाकुर ने बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह से मिलकर लिखित शिकायत की है‌ और जमीन की सम्पूर्ण राशि प्राप्त कर शेष बची 24 डिसमिल भूमि की रजिस्ट्री नहीं करने के मामले मे आरोप सही पाए जाने पर जाँच के बाद FIR दर्ज करने के निर्देश दिये गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *