

बिलासपुर। विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी शिवराम टंडन और विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मस्तुरी सूरज क्षत्री के प्रेरणात्मक निर्देश में संकुल स्त्रोत केंद्र कन्या सीपत विकास खंड मस्तूरी जिला बिलासपुर के शासकीय प्राथमिक एवं शासकीय पूर्व मा. शा. कौवाताल में स्व बद्री प्रसाद अग्रवाल (मालगुजार मटियारी) की स्मृति में मटियारी निवासी सुपुत्र द्वय अवधेश अग्रवाल जनपद सदस्य बिल्हा और राजेश अग्रवाल एस एस पी सरगुजा के द्वारा स्मृति शेष स्वरूप कड़कड़ाती ठंड से बचाने के उद्देश्यों से गर्म कपड़े के रूप में सभी 110 बच्चो को स्वेटर का वितरण कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मटियारी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य बिल्हा अवधेश अग्रवाल , विशिष्ठ अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत कौवाताल बसंत साहू, अध्यक्षता पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कौवाताल जय सिंह सिदार, सौखीलाल साहू, दिलहरण साहू, राजेन्द्र सुर्यवंशी, अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष ईश्वरी साहू, आकांक्षा केवट के उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ में सरस्वती माता के छाया चित्रों पर विधिवत पूजन के साथ भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर छाया चित्रों पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया। अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चो को बेहतर शिक्षा ग्रहण के साथ शिक्षा से ही संस्कार की बात करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि सरपंच कौवाताल ने बच्चो को नियमित विद्यालय आने की प्रेरणात्मक बातें कही मुख्य अतिथि अवधेश अग्रवाल को स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल देकर आतिथ्य सम्मान किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने 110 बच्चो को स्वेटर अपने करकमलों से वितरित किया गया। बच्चो को स्वेटर मिलने से चेहरे में मुस्कान और खुशी झलक रही थी। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक और संकुल शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक रामकिशुन सुर्यवंशी ने आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर मोहन लाल बघेल, कमलेश कुर्रे, अशोक टोप्पो, सुनील गौरहा, मुक्तिदानी टोप्पो, रामेश्वरी कैवर्त छात्र छात्राय ग्रामवासी उपस्थित थे।

