

मोहन तिवारी का अनुभव पत्रकारों के हित में निरंतर संघर्ष का प्रतीक है और उनके नेतृत्व से पत्रकार जगत को लाभ मिलेगा- अरविंद अवस्थी
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारी मोहन तिवारी, गौरव शर्मा, दिलीप साहू, भूपेश जांगड़े और दिनेश यदु का आज छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यालय में सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, प्रदेश संयोजक राजेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल पवार, उपाध्यक्ष भरत योगी एवं रायपुर जिलाध्यक्ष राम साहू ने विजयी प्रत्याशियों को श्री रामचरित मानस भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
साथ ही, प्रेस क्लब रायपुर एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा चुनाव संचालक प्रकाश शर्मा, प्रशांत शर्मा, राम अवतार तिवारी, बृजेश चौबे और संदीप पौराणिक का भी अभिनंदन किया गया।
इस दौरान अभिनंदन समारोह में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने कहा कि मोहन तिवारी छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष एवं संभाग अध्यक्ष और प्रदेश सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं तथा वर्तमान में हमारे संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि मोहन तिवारी का अनुभव पत्रकारों के हित में निरंतर संघर्ष का प्रतीक है और उनके नेतृत्व से पत्रकार जगत को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर प्रकाश शर्मा, राम अवतार तिवारी, बृजेश चौबे, संदीप पौराणिक और राजेश मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहन तिवारी और महासचिव गौरव शर्मा ने पत्रकार हित में किए गए सभी वादों को पूरा करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन राम साहू ने किया तथा अंत में आभार अनिल पवार ने व्यक्त किया।
