January 16, 2026

परीक्षा परिणाम सुधार और विद्यार्थियों के विकास पर हुई प्राचार्यों की समीक्षा बैठक

बिलासपुर । आज जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बिलासपुर कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका सर्वाेपरि है तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण और सर्वांगीण विकास में घर एवं विद्यालय दोनों का वातावरण समान रूप से महत्वपूर्ण होता है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में विद्या समीक्षा केंद्र, छात्रवृत्ति योजनाएं, विभागीय पोर्टल तथा अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के न्यूनतम एवं अधिकतम परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए शिक्षकों से प्रत्येक विद्यार्थी की क्षमता एवं कमियों का आकलन कर उसके अनुरूप सकारात्मक एवं संवेदनशील व्यवहार अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यालयों में सतत संवाद के माध्यम से बच्चों को नशे की लत से दूर रखने और उन्हें जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने पर विशेष बल दिया। कलेक्टर ने अपने प्रशासनिक एवं व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा, नवाचार, विद्यार्थियों से निरंतर संवाद तथा विद्यालय के समुचित विकास के लिए प्रभावी प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण को अधिक आकर्षक एवं प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा की तथा प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में सुधार हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा द्वारा जिले के शैक्षणिक आँकड़ों के आधार पर प्रगति की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *