बिलासपुर। जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलपान के आश्रित ग्राम सिरसहा में 1 मई को बोरे बासी खा कर श्रमिक दिवस उत्सव मनाया गया । जिसमें स्थानीय तीज त्यौहार सहित छत्तीसगढ़ के कई अन्य उत्सव को मनाने के लिए शुरुआत हमारे राज्य के तत्कालीन छत्तीसगढ़िया सरकार कांग्रेस भूपेश बघेल द्वारा शुरुआत किया गया था । जिसमे गांव के बुजुर्ग लोग एवं युवा साथियों मिल जुलकर बोरे बासी का आनंद भी लिए और श्रमिक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया | इस अवसर पर तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई तखतपुर सत्यम ताम्रकार ने बताया की श्रमिक अपने पसीने से सींच कर देश बनाते हैं और श्रमिक वर्ग ही देश को चलाते हैं । और विकसित भारत की परिकल्पना आपके बिना अधूरी है अपनी संस्कृति और अपने खान-पान के लिए छत्तीसगढ़ भारत अपनी एक खास पहचान रखता है और विश्व श्रमिक दिवस पर गरीबों का भोजन बोरे बासी आम तौर पर खास हो गया है। वहीं बोरे बासी तिहार के सामूहिक आयोजन में छत्तीसगढ़िय को जागरुक किया गया । जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित विधानसभा महासचिव प्रकाश नवरंग विधानसभा महासचिव दीपक लहरे विनय पाण्डेय प्रांजल ठाकुर राजा पात्रे राजकुमार नवरंग रामकुमार नवरंग हेमंत पात्रे आदि उपस्थित रहे |