February 14, 2025

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुत ही लोकप्रिय अभिनेता अखिलेश पांडेय की अब आगामी नई फिल्म लाडली राधा रानी के शूटिंग इस समय उत्तरप्रदेश वृंदावन में चल रही हैं । जिसमें अखिलेश पांडेय आप लोगों को भगवान श्री कृष्ण जी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और इस फिल्म के निर्माता मनोज अग्रवाल एवं निर्देशक सावन वर्मा है । वहीं इस फिल्म में  राधा की भूमिका जिया दहिया निभा रही हैं इस फिल्म के विषय में जब हमने अखिलेश पांडेय से बात की तो बताया कि यह सब ईश्वर की कृपा है कहते हैं कि प्रभु के कृपा बगैर एक पत्ता भी नहीं हिलता है, इस प्रकार भगवान ने स्वयं उनके किरदार निभाने के लिए उन्हें चुना है और यह बात तब और भी खास हो जाती है जब फिल्म की शूटिंग वृंदावन में ही हो रही हो श्री अखिलेश ने बताया कि इस फिल्म में लाडली राधा रानी के विषय को दर्शाया गया है और दर्शकों को इस फिल्म को देखने में अलग ही आनंद आने वाला है।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *