मंगला चौक में एक युवक द्वारा टंगिया लहरा कर उत्पाद मचाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसे रोक कर टंगिया जप्त किया
बिलासपुर। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर परिपालन में शहर यातायात व्यवस्था एवं प्रबंध के अंतर्गत आज शाम डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू के स्वयं उपस्थिती नेतृत्व में मंगला चौक में अभियान चलाकर स्टाइलिश नंबर, बिना नंबर लिखे वाहनों,नंबर प्लेट में जाति,पद नाम, स्लोगन लिखकर फर्राटा भरने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया जहां 55 वाहनों को थाना लाकर नंबर प्लेट सही करवा कर, मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई । जिसमें तकरीबन 26 वाहन से 10,800 का चलान काटा गया।
ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक व्यवस्था प्रबंधन के अंतर्गत थाना ट्रैफिक को सवारी ऑटो में माल वाहक परिवहन करने की शिकायत प्राप्त होने पर आज व्यापार विहार रोड पर सहायक उप निरीक्षक डीडी सिंह आरक्षक यासीन हुसैन प्रदीप साहू की टीम द्वारा ऑटो पर कार्यवाही करते हुए यातायात थाना लाकर कार्यवाही की गई।
डीएसपी ट्रैफिकके नेतृत्व में मंगला चौक में अभियान के दौरान नशे की हालत में एक युवक द्वारा टांगिया लहरा कर उत्पाद मचाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसे रोक कर टांगिया जप्त किया गया और उस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना सिविल लाइन को सूचित किया गया।