कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को दोपहर तेज रफ्तार पिकअप पलटने से करीब 15 लोगों की मौत हो गई वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में जा गिरी जिसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। जहां पिकअप में सवार कुछ लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौट रहे थे तभी एक गड्ढे में हादसे का शिकार हो गए। जहां पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार थे पिकअप जब गड्ढे में गिरी तो वहां आसपास के लोग ने इस घटना को देखा और तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गई ।जानकारी के अनुसार सभी लोग सेमहरा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे और दोपहर करीब तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे तभी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।