December 14, 2024



बिलासपुर । न्यायधानी में दो तीन दिनों से रुक-रुककर बूंदाबांदी से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल गई थी। लेकिन इसके बाद पुन: सोमवार को सुबह से ही दोपहर समय में भारी धूप के कारण लोगों ने घर में ही रहकर समय बिताया। वहीं शाम को आंधी तूफान भी आया। लेकिन इस बार नौतपा आगामी दिनों 25 मई से शुरू हो रहा है, जो 2 जून तक रहेगा। ज्योतिष गणना की मानें तो नौतपा में भीषण गर्मी पडऩे की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं व बूंदाबांदी के भी आसार हैं। पंडितों के अनुसार 24 मई की रात 3.15 बजे सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसी के साथ नौतपा शुरू हो जाएगा। जब भी सूर्य जेठ माह में चंद्रप्रधान रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो सूर्य की तेज गर्मी और चंद्र की आर्द्रता का योग बनता है। इससे भीषण गर्मी तथा कम दबाव का क्षेत्र बनता है। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की स्थिति बनती भी है। इसी महीने आद्रा नक्षत्र है और इसके बाद अगले 10 दिनों तक नक्षत्र की स्थिति ऐसी है जहां पर इस साल 56 दिनों की बारिश के आसार हैं। मौसम की जानकारों का कहना है कि केरल में एक दिन पहले मानसून पहुंच सकता है। माना जा रहा है कि इस साल मानसून छत्तीसगढ़ राज्य इस बार में 15 जून से पहले पहुंच सकता है। अगले 24 घंटे में उत्तरी एवं मध्य छग के जिलों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके बाद 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *