February 14, 2025

उड़ीसा ( ब्रेकिंग )। पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन भगवान बलभद्र के रथ तालध्वज को खींचने के दौरान भारी भगदड़ मच गई। जिससे इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और चार सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं भगदड़ में दो पुलिस कर्मचारी भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि उड़ीसा के पुरी में लाखों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए उमड़े थे। दोपहर बाद करीब शाम को साढ़े पांच बजे पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने रथों की पूजा-अर्चना की और छेरा पहरा रस्म अदा की।

इसके बाद जैसे ही भगवान बलभद्र के रथ तालध्वज को खींचने की प्रक्रिया शुरू हुई, उसी दौरान वहां भीड़ बेकाबू हो गई और देखते ही देखते भारी भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और एक-दूसरे पर गिरने लगे। भगदड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

फ़िलहाल इस हादसे में मृत श्रद्धालु की पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक श्रद्धालु ओड़िशा से बाहर का रहने वाला था।

इस हादसे पर दुख जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *