November 13, 2024



बिलासपुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवनीश कुमार शरण द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य , निगम , पंचायत की संयुक्त बैठक लेकर डायरिया , मलेरिया , डेंगू के रोकथाम हेतु बिलासपुर एसडीएम की अगुवाई में समन्वय करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी के नेतृत्व में बिलासपुर अनुभाग अंतर्गत बिलासपुर व बेलतरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टर्स पर कार्यवाही करते हुए डीएचओ डॉ प्रमोद तिवारी,डॉ सौरभ शर्मा के साथ किसान पारा चांटीडीह स्थित शिव कुमार धुरी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। क्लिनिक संचालक श्शिव कुमार धुरी द्वारा  एलोपैथी दवाईयां , इंजेक्शन रखने और ईलाज करने संबंधी कोई भी सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत नही किए जाने के कारण क्लीनिक को सील किया गया । सेंदरी में पलाश कुमार राय के क्लिनिक में जांच की गई, चिकित्सा किए जाने संबंधी कोई भी प्रमाणित वैध अनुमति के दस्तावेज नहीं पाए जाने पर क्लिनिक सील किए जाने की कार्रवाई की गई।


ग्राम सेमरताल में प्रसंजीत मलिक एवं ग्राम सेमरा में दरसराम साहू व पुष्पा साहू के क्लिनिक में जांच की गई, चिकित्सा किए जाने संबंधी कोई भी प्रमाणित  दस्तावेज नहीं पाए जाने पर क्लिनिक सील किए जाने की कार्रवाई की गई।  ग्राम देवरीखुर्द में बंगाली क्लिनिक  मुक्त क्लिनिक के द्वारा अवैध क्लिनिक चलाते पाए जाने पर क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की गई । सरकंडा इमलीभाटा में अवैध क्लिनिक सील किया गया। प्रणय क्लिनिक डॉ पी के बिस्वास झोलाछाप बिना किसी योग्यता के क्लिनिक संचालन करते पाए जाने पर सील किया गया । अमरइयाँ चौक चिंगराज पारा में संचालित जै मा काली क्लिनिक में संचालक अनुराग डे के पास आवश्यक योग्यता नही होने पर क्लिनिक सील किया गया। वही एस डी एम बिलासपुर द्वारा डायरिया प्रभावित ग्राम नेवसा व मदनपुर का  निरीक्षण किया गया। गांव में पाइपलाइन को दुरुस्त कर नया पाइपलाइन बिछाने व सतत सर्वे कर डायरिया के रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव अतिरिक्त तहसीलदार मुकेश देवांगन एवं शशिभूषण सोनो  बेलतरा तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला एवं नायब तहसीलदार राहुल साहू , नेहा विश्वकर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग टीम लेकर कार्यवाही पूर्ण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *