रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी निमेश कुमार बरैया का बीती रात निधन रायपुर में इलाज के दौरान हो गया है।
उनके निधन पर पुलिस विभाग सहित उन्हें जानने वालों के बीच शोक की लहर है। एडिशनल एसपी बरैया मूलत राजनांदगांव जिले के रहने वाले थे।
राज्य पुलिस सेवा 2013 बैच के अधिकारी निमेश कुमार बरैया ने लगभग छह माह तक एडिशनल एसपी के पद पर अपनी सेवाएं जिला में दी थी। राज्य सरकार ने एडिशनल एसपी बरैया का एमसीबी जिले से स्थानांतरण कर बलरामपुर जिले में पदस्थापना की गई थी।
एडिशनल एसपी निमेश कुमार बरैया को पांच से छह दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। कम समय में लोगों के दिलों में जगह बनाई थी।
छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एडिशनल एसपी के रूप कम समय तक कार्य करने के बाद भी उनके व्यवहार कुशलता एवं कार्यशाली के कारण पुलिस महकमे के साथ-साथ पूरे जिले में उनकी लोकप्रियता थी।