November 21, 2024





बिलासपुर । सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के तत्वाधान में थैलेसीमिया ब्लड कैंसर एवं दुर्घटना से पीड़ितों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर निशुल्क खून जांच परीक्षण,रक्तदाता सम्मान समारोह,कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्थान यादव भवन थोक फल सब्जी मंडी रोड़ तिफरा बिलासपुर में 11अगस्त रविवार को  सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास और उपाध्यक्ष आकाश यादव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान कर हम एक ओर किसी की जान बचाते हैं वही दूसरी ओर इससे जबरदस्त आत्म संतुष्टि मिलती हैं ! कई लोग रक्तदान को लेकर भ्रांतियां के कारण रक्तदान करने से कतराते है जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते है। 
समिति के सचिव मनोज कश्यप और कोषाध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि समिति द्वारा विगत दस वर्षों से समय समय पर पूरे प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर सिकलिन, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए रक्तदान एवं रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तो आइये हम सब मिलकर जरूरतमन्द मरीजों के लिए रक्तदान करें आपकी एक रक्तदान करने से कई लोगों को ज़िंदगी बचती है! कई लोगों का चिराग बुझने से बच जाता है अपने लिए उन जरुरतमंद लोगों के लिए रक्तदान अवश्य करें। शिविर को सफल बनाने के लिए सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के संचालकगण पप्पू साहू,देव यादव, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू,ओमप्रकाश जायसवाल, सुनील यादव, प्रभात श्रीवास, मनोज जायसवाल,शत्रुहन श्रीवास, सचिन भवानी, शिवम शर्मा, रमेश साहू, अभय पांडेय, जीतेश कौशिक, शिव दास मानिकपुरी,दुर्गेश साहू, वेदप्रकाश साहू, चंद्रशेखर श्रीवास, रोशन नेताम, कुशाल सोनकर आदि ने रक्तदान करने के लिए युवाओं से अपील किया है ताकि शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *