November 21, 2024

बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत खजुरी नवागांव स्थित शनिदेव गार्डन में प्रति वर्ष की भांती इस वर्ष भी गांव के मुखिया रामचरण वस्त्रकार जन सेवक एवं वन प्रेमी के नेतृत्व में पौधा रोपड़ किया गया ।

  इस अवसर पर यहां सभी बच्चे और यूवा तथा वरिष्ट सज्जनों द्वारा पौधे को पानी खाद देकर सुरक्षित बचाने की सामूहिक संकल्प भी लिया गया। जिसमें जन सेवक एवं वन प्रेमी रामचरण वस्त्रकार  ने कहा कि हमे जन जीवन को बचाना है तो पौधा वृक्ष लगाना बहुत ही आवश्यक है जहां पर वृक्ष की जन जीवन में अनेको महत्व है, क्योंकि  वृक्ष प्रदुषित वायू को अपनी ओर खिचकर हमे शुध्द हवा प्रदान करती है और वृक्ष हमें पानी धुप से बचाती है। वृक्ष,फल फुल, पत्ते,एवं किमती दवाई देती है। वृक्ष जलाऊ इमारती लकड़ी किमती सजावट समाग्री देती है । वृक्ष पानी की तेज बहाव से मिट्टी को भी रोकती है। इस प्रकार वृक्ष होने से पानी की वर्षा अधिक होती है ,वृक्ष है तो जल है,तभी तो जन जीवन है।,ऐसे वृक्ष की अनेको महत्व है।

पौधा रोपण कार्यक्रम में में विशेष रूप सहयोग  मुंखीराम ध्रुव गुरूजी,सतानंद यादव सचिव ,मनोज तिवारी, संतोष गुड्डू पांडे़ , बीरसिंग वर्मा , लक्ष्मण कैवर्त ,लक्ष्मण वैष्णव,,जागेश्वर कैवर्त  ,कमलेश यादव , सुनिल कैवर्त, रामदयाल यादव जी,,किशन यादव ,मोनू यादव ,रामदेव कैवर्त आदि सहित गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने भी पौधा रोपण में अपना योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *