November 21, 2024

रायपुर : 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को ACB की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पटवारी का नाम बृजेश मिश्रा है। आरोप है कि बृजेश मिश्रा ने जमीन के एक मामले में 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।


दरअसल जिला रायपुर में  प्रार्थी मंगलूराम एवं योगेन्द्र बघेल ग्राम नकटी तिल्दा, रायपुर के निवासी है जिनके द्वारा एसीबी रायपुर में शिकायत की गई थी कि ग्राम नकटी स्थित भूमि की बिकी का सौदा दोनो ने आपस में तय किया हैं।


बिकी के लिये सत्यापित बी-1 एवं खसरे में सुधार के लिये हल्का पटवारी बृजेश मिश्रा द्वारा दानो से 30 हजार रूपये  की मांग की गई हैं, जिसमें से 10 हजार रूपये उसके द्वारा एडवांस लिया गया।

वहीं शेष राशि को 10-10 हजार की किश्तो में लेने के लिये सहमत हुआ है। दोनों प्रार्थी पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता थे बल्कि उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहते थे .

अतः शिकायत के सत्यापन पश्चात् एसीबी रायपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर दिनांक 12.08.2024 को दूसरी किश्त 10 हजार रूपये रिश्वती रकम लेते हुये पटवारी बृजेश मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *