बिलासपुर । क्रिया योग ध्यान की एक पुरानी परंपरा है क्रिया योग का विस्तार गुरु शिष्य परंपरा से होता है इसकी कोई भी तकनीक किताबों या इंटरनेट में उपलब्ध नहीं है आदिकाल से क्रिया योग की परंपरा चली आ रही है । इस प्रकार से तीन दिवसीय क्रिया योग ध्यान शिविर का आयोजन न्यायधानी बिलासपुर में किया जा रहा है ।
आपको बता दें कि इस दौरान सामूहिक ध्यान एवं दीक्षा कार्यक्रम संपन्न होगा ।इसके लिए विशेष रूप से हरिहरानंद गुरुकुलम पुरी से स्वामी अचलानंद गिरी महाराज का आगमन हो रहा है उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सत्य प्रकाश छाबड़ा ने बताया कि क्रिया योग ध्यान की एक पुरातन परंपरा है, इस परंपरा में सर्वप्रथम महावतार बाबा जी ने योगीराज श्यामा चरण लहरी को दीक्षा दी उसके बाद यह गुरु परंपरा स्वामी श्री युक्तेश्वर श्री भूपेंद्र नाथ सान्याल परमहंस योगानंद जी स्वामी सत्यानंद जी परमहंस हरिहरानंद गिरी जी से होती हुई चली आ रही है । वर्तमान में इसका दायित्व परमहंस प्रज्ञान आनंद जी के पास है। उक्त शिविर कार्यक्रम का आयोजन कल 21 से 23 सितंबर तक टुटेजा ट्यूटोरियल पंजाबी कॉलोनी दयालबंद में संपन्न होगा । इस संदर्भ में क्रिया योग की दीक्षा लेने के इच्छुक कृपया सत्य प्रकाश छाबड़ा मोबाइल नंबर 9300 9601 8 3 एवं श्रीमती सुधा मरदा मोबाइल नंबर 9425 22 7227 पर संपर्क करे सकते हैं ।