

संभाग के समस्त जिलों से 120 पुलिस अधिकारी एवं बल सदस्य उक्त कार्यशाला में उपस्थित रहे
जगदलपुर ( बस्तर )। शौर्य भवन, पुलिस कॉआर्डिनेशन सेंटर लालबाग जगदलपुर में यूनिसेफ संस्था एवं छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस दौरान बस्तर संभाग के सभी जिलों से आए कुल 120 पुलिस अधिकारियों को जे.जे.एक्ट, पॉक्सो एक्ट आदि के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यशाला पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. एवं पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपरोक्त कार्यशाला में यूनिसेफ संस्था के Child Protection Specialist चेतना देसाई एवं Counsel for Social Justice संस्था के निदेशक उर्वशी तिलक, कार्यपालक निदेशक निमिशा श्रीवास्तव के द्वारा जे.जे. एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के सम्बंध में कार्यशाला में सम्मिलित सभी पुलिस अधिकारियों को किशोरों द्वारा कारित छोटे अपराधों में उचित नियमानुसार कार्यवाही किये जाने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देते हुये प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर शलभ सिन्हा द्वारा तत्संबंध में बताया गया कि यह कार्यशाला बहुंत ही संवेदनशील विषय वस्तु से संबंधित है, जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों को तत्परता एवं गंभीरतापूर्वक अपनी कार्यप्रणाली के दौरान बालकों के संरक्षण एवं अपराधिक प्रकरणों में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किया जाना है।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा उक्त कार्यशाला के संबंध में बताया गया कि पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं यूनिसेफ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रेंज स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिसेफ एवं Counsel for Social Justice संस्था से आये पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं बल सदस्यों के क्षमतावर्धन हेतु विशेष किशोर पुलिस इकाई/बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों द्वारा की जानी वाली कार्यवाही के साथ-साथ जे.जे.एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के तहत महत्वपूर्ण जानकारी उक्त प्रशिक्षण के दौरान दी गई है।
