राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले के जोरातराई में आज दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 स्कूली छात्र भी शामिल थे जो स्कूल छूटने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में एकाएक तेज बारिश हुई और इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि जिले के ग्राम जोरातराई में स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने घर वापस लौट रहे थे उसी समय तेज वर्षा होने लगी तभी बच्चों सहित अन्य लोगों ने वहां नजदीक खंडहरनुमा मकान में शरण ली। पास में ही बिजली का तार और पेड़ होने की वजह से उसी दौरान बिजली गिरी जिससे बच्चे और युवक उसकी चपेट में आ गए। बताया जाता है कि मकान खंडहर होने की वजह से काफी बड़ा मलमा इन बच्चों के ऊपर भी गिर गया। सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जोरातराई में हुई इस घटना की जानकारी तत्काल सोमनी पुलिस थाने को मिली जहां से सूचना जिला प्रशासन को भेजी गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस कप्तान बचाव दल सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को एम्बुलेंस में जिला अस्पताल भेजा गया।