November 21, 2024



बिलासपुर। विधानसभा क्षेत्र के कोटा- रतनपुर से जोड़ने वाली एडीबी की सड़क पर बने पुल तकरीबन दो डेढ़ साल से टूटा हुआ था जिससे वहां आम नागरिकों का  आना जाना उस मार्ग पर बंद हो चुका था । इसके चलते लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा था।

बताया जाता है कि वहां के लोगों ने संबंधित अधिकारियों को इस संदर्भ में अवगत करा चुके थे लेकिन इसके बावजूद भी इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया ।

आपको बता दें कि विधानसभा क्षेत्र के भाजपा छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जब कोटा के दौरे पर पहुंचे तो वहां के स्थानीय लोगों ने इस समस्या के बारे में श्री जूदेव को अवगत कराया तब उन्होंने तत्काल राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पुलिया निमार्ण हेतु स्वीकृति प्रदान करने के लिए आग्रह किया गया और श्री जूदेव के जनहित में किये गए
प्रयास पर आज मुहर भी लग गई जिस पर पुलिया निर्माण करने की राज्य शासन द्वारा 351.15 तीन करोड़ इक्यावन लाख पंद्रह हजार की राशि स्वीकृत कर दी है। श्री जूदेव ने लोगों को जो आश्वासन दिया

उस पर तत्काक सुनवाई हुई अब जल्द  से जल्द उक्त मार्ग पर  पुलिया का निर्माण किया जाएगा। जिससे अब आम नागरिकों को आने जाने में भारी सुविधा होगी,और इस उपलब्धि पर कोटा विधानसभा क्षेत्र के आम नागरिकों सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही लोकप्रिय भाजपा छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *