डाक्टर चंद्रशेखर उईके ने कहागरीबों का बेहतर इलाज और आयुष्मान योजना से मरीजों का बेहतर इलाज होता है
बिलासपुर । शहर के न्यू वंदना हॉस्पिटल उसलापुर रोड में आज से यहां पर अत्यधिक सुविधाजनक अल्ट्रासोनोग्राफी एवं ईकार्डियोग्राफी मशीन से मरीजों का बेहतर इलाज करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, इस नई मशीन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आज भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं विशिष्ट अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के हाथों द्वारा हुआ।
इस अवसर पर शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि यह वंदना हॉस्पिटल गरीबों का अस्पताल है। जहां पर हम सबको सेवा धर्म का पालन करना चाहिए यहां गरीबों का इलाज भी आयुष्मान के द्वारा किया जाता है। आपको बता दें कि तोखन साहू खुद यहां पर तबीयत बिगड़ने पर अपना इलाज कराने आए थे और एक बार में ही यहां से ठीक होकर अपने गांव चले गए थे और क्षेत्र के लोगों को यहां बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा और यह गरीबों का अस्पताल होगा, इस तरह से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान योजना के तहत के तहत सभी का यहां 5 लाख तक मुफ्त इलाज करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इस प्रकार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने भी न्यू वंदना हॉस्पिटल के संचालक चंद्रशेखर उईके तथा श्रीमती वंदना उइके के द्वारा संचालित अस्पताल का तारीफ की और उन्होंने कहा कि मुंगेली तखतपुर हाईवे रोड में उसलापुर पर नेचर सिटी के पास यह वंदना हास्पिटल अस्पताल लोगों को जल्द दुर्घटना होने पर जल्द मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी ।
इसके बारे में आज डॉ चंद्रशेखर उईके तथा श्रीमती वंदना उईके ने बताया कि सैमसंग कंपनी की सैमसंग कंपनी की अल्ट्रासोनोग्राफी एवं हृदय की जांच के लिए इकोकार्डियोग्राफी मशीन से यहां मरीज का परीक्षण किया जाएगा और यह दोनों मशीन आधुनिक टेक्नोलॉजी की है। उन्होंने न्यू वंदना हॉस्पिटल की जानकारी देते हुए कहा कि इस अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा इस यू अत्यधिक ऑपरेशन थिएटर एवं स्पाइनल की सर्जरी वरिष्ठ चिकित्सको के द्वारा यहां की जाती है। हड्डी के फ्रैक्चर की जांच इलाज सी आर्म मशीन के द्वारा इस अस्पताल में की जाती है। मरीज के लिए अत्यधिक आईसीयू की सुविधा प्रदान की गई है। इस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध है और यहां हास्पिटल में कोई भी प्रकार की जहर सेवन किए हुए मरीज एवं सांप बिच्छू जहरीले आदि जीव जंतु के काटने से ग्रसित मरीजों का यहां बेहतर इलाज किया जाता है। उसलापुर रोड में न्यू वंदना हॉस्पिटल के शुरू होने से जिससे यहां तखतपुर क्षेत्र के अलावा शहरी एवं आसपास के जिले के ग्रामीण इलाकों के लोग इलाज कराने काफी संख्या में पहुंचते हैं और यहां से स्वस्थ होकर अपने घर को वापस जाते हैं। । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाक्टर चंद्रशेखर उईके तथा श्रीमती वंदना उईके ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई, पत्रकार शिव तिवारी, गंगा मानिकपुरी, पिंटू दुबे सहित भाजपा नेता गुरुजी संतोष कौशिक, सकरी के भाजपा नेता राकेश तिवारी, तखतपुर विधायक प्रतिनिधि सूरज मिश्रा, राजेश सोनी, राजकमल साहू,प्रसांत गुप्ता, राजेश देवांगन,अमर गुप्ता,रामचंद्र यादव, रामचरण वस्त्रकार, के अलावा रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर संदीप ध्रुव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सृष्टि चतुर्वेदी, अस्थि रोग विशेषज्ञ मेजर टी ए सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशांक सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के एल ध्रुव, लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉक्टर सर्वजीत मरावी, अस्पताल के प्रबंधक, अमित विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा एवं कुमारी तितिक्षा शुक्ला सहित शहर नागरिक काफी संख्या में मौजूदथे। आज अतिथियों ने यहां के मरीजों का हाल-चाल भी जाना। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ चंद्रशेखर उइके एक आभार व्यक्त श्रीमती वंदना उइके ने किया। इस पावन अवसर पर हास्पिटल के समस्त कर्मचारी एवं नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।