बिलासपुर । रिकार्ड दुरुस्तीकरण नहीं होने और नामांतरण निरस्त किए जाने से पीड़ित तीन किसानों ने गनियारी तहसील के नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह के खिलाफ बिलासपुर कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की है। जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गनियारी उप तहसील क्षेत्र के तीन किसानों ने गनियारी तहसील कार्यालय का कई महीनों से चक्कर लगा कर थक चुके हैं।
बताया जाता है कि गनियारी समीप ग्राम घोंघाडीह निवासी पंचराम खाण्डे पिता साधु राम खाण्डे उम्र 75 वर्ष जो नेवरा निवासी सौखीलाल पिता खोरबहरा से भूमि जिसका खसरा नंबर 332/4 एवं नारद व अन्य से खसरा नंबर 668 को क्रय किया है। उसी भूमि का रिकॉर्ड को पिछले दो साल हो गया दुरुस्तीकरण नहीं किया जा रहा है जो कि गनियारी के नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह के द्वारा वजह पूछने पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है और उक्त किशान का आरोप है कि मुझसे पैसे का मांग भी किया जा रहा है जिससे पैसा नहीं देने के कारण मेरा काम आज दो साल से लटका पड़ा है। इसी तरह से क्षेत्र के दो और किसानों ने भी उक्त नायब तहसीलदार द्वारा नामांतरण को बार-बार निरस्त किए जाने से भारी हताश हैं। बताया जाता है कि हिना सिंह ठाकुर दीपक सिंह ठाकुर निवासी कोटा जो कि टाड़ा के रहने वाले घासी राम से भूमि जिसका खसरा नंबर 1281/1 कुल 0.0620 हेक्टेयर 27/8/2024 को क्रय किया जिसमें उक्त भूमि का आनलाइन नामांतरण कराने पर निरस्त किया गया है,
वहीं सतीश कुमार अग्रवाल पिता अर्जुन लाल अग्रवाल निवासी विद्यानगर बिलासपुर जिसने ग्राम लमेर निवासी घुनीराम पिता घासी राम से करीब 3 एकड़ 10 डिसमिल जमीन 16/03/2016 खरीदी गई जिसका खसरा नंबर 6,8/1,20,80/3,120/ है। उक्त भूमि का आनलाइन नामांतरण कराने पर नामांतरण अपूर्ण स्थिति में बता कर बार-बार खारिज कर दिया जाता है नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह उप तहसील गनियारी के द्वारा वजह पूछने पर किसी भी प्रकार की किसानों को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है और पैसों की मांग कर उन्हें उलझाया जा रहा। जिससे तीनों पीड़ित किसानों ने गनियारी तहसील के नायब तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की है। इस मामले पर बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण कहा कि अगर गनियारी तहसील के नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह के खिलाफ में जो किसानों ने शिकायत किए हैं उसे जांच कर अवश्य कार्रवाई किया जाएगा।