बिलासपुर। हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण लालखदान में आज 11 दिसंबर बुधवार को अन्तर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल मुख्य अतिथी एवं विशिष्ट अतिथी (ए एस पी)श्रीमति गरिमा द्विवेदी
ने किया ।
यहां दस दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर अंचल सहित क्षेत्र में संचालित स्कूलों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लेंगे। आज हुए प्रतियोगिता के शुभारंभ के पहले मैच में सेजेस चिंगराजपारा स्कूल विरुद्ध छत्तीसगढ़ स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें चिंगराजपारा ने 10 ओवर में 54 रन बनाया उसके जवाबी पारी में छत्तीसगढ़ स्कूल ने 4 ओवर में ही 7 विकेट से जीत हासिल कर लिया और दूसरा मैच गायत्री विद्या मंदिर विरुद्ध सेजस. मल्टीपर्पस स्कुलके मध्य खेला गया टॉस जीतकर सेजस मल्टीपर्पस स्कूल ने बोलिंग करने का निर्णय लिया एवं जिसके विरोध में गायत्री विद्या मंदिर ने 4 विकेट खोकर 57 रन बना पाई जहां जिसमे मास्टर खगेस ने 3 छक्के और 3 चौके मात्र 13 बॉल में 32 रन की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेजस मल्टीपर्पस स्कूल ने 8 विकेट खोकर 53 रन बनाकर मैच को जीतकर अपने नाम किया और अगले दौर में प्रवेश किया । शुभारभ के अवसर पर शाला के प्राचार्य.डॉ सिस्टर क्लेरिटा डिमेलो स्टाफ गण व खेल प्रशिक्षक सहित स्कूल के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।